ब्लू लाइन मेट्रो के तहत द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी के रूट पर मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच होने वाला मेंटेनेंस वर्क 13 नवंबर को होगा। इसलिए 13 नवंबर की सुबह 7 बजे तक रमेश नगर मेट्रो स्टेशन से कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन तक की सेवा बाधित रहेगी। यह जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के प्रवक्ता अनुज दयाल ने दी है।
ब्लू लाइन रूट के मोती नगर और कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन के बीच मेंटेनेंस के काम की शुरुआत 13 नवंबर को होगी। इस वजह से रमेश नगर मेट्रो स्टेशन से कीर्ति नगर सेक्शन पर सुबह 7 बजे तक मेट्रो सेवा रद्द रहेगी। इस दौरान मोती नगर मेट्रो स्टेशन भी बंद रहेगा। मेट्रो से जानकारी के अनुसार बाकी स्टेशनों पर सेवा पहले की तरह ही बहाल रहेगी।
13 तारीख को द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा जाने वाली रूट पर मेट्रो का परिचालन द्वारका सेक्टर 21 से रमेश नगर तक होगी और फिर कीर्ति नगर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली तक सेवा बहाल रहेगी। हालांकि 7 बजे के बाद स्टेशनों पर भी सेवा पहले की तरह बहाल कर दी जाएगी।
हालांकि इस दौरान रमेश नगर और कीर्ति नगर के बीच मेट्रो यात्रियों के लिए मेट्रो की तरफ से फ्री फीडर बस सेवा का इंतजाम किया गया है। मेट्रो की तरफ से मिली जानकारी में यह कहा गया है कि इस दिन यात्रा करने वाले अपना रूट इस हिसाब से तय कर लें।