Search
Close this search box.

तीन परिवारों की खुशियों की कब्रगाह: कोई था बुजुर्ग बाप का सहारा, तो किसी से मासूम बच्चों को थीं उम्मीदें

Share:

कानपुर में जाजमऊ के गज्जूपुरवा स्थित कॉस्मो टेनरी के वेस्ट टैंक में जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत ही नहीं हुई, बल्कि तीन परिवारों की खुशियां दफन हो गईं। कोई अपने पिता के बुढ़ापे का सहारा था, तो कोई अपने बच्चों की उम्मीदों का आसमान था। तीनों ही अपने-अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाने वाले थे, लेकिन टेनरी संचालक की लापरवाही से परिवारों की रीढ़ टूट गई। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों की ये दुहाइयां सुनकर वहां मौजूद लोगों की आंखें डबडबा गईं।
दो मासूम बेटियों के सिर से उठ गया पिता का साया
मूलरूप से कानपुर देहात के बिसलाया गांव के रहने वाले सुखवीर छह भाइयों व दो बहनों में पांचवें नंबर के थे। सुखवीर के परिवार में पत्नी रितु, बेटी प्रिंसी (5) और नैंसी (3) है। साले विक्की ने बताया देर शाम बहनोई घर नहीं पहुंचे, तो बहन ने फोन किया। फोन उठाने वाले ने खुद को एम्बुलेंस का चालक बताया और कहा कि सुखवीर हैलट में हैं, उनकी हालत गंभीर है। इसके बाद घरवाले अस्पताल पहुंचे, तो सुखवीर की मौत का पता चला।
मासूम बेटा अभी पिता को ठीक से पहचान भी नहीं पाया था
बिधनू के बिनगवां कैलाशनगर निवासी जल संस्थान में सफाई कर्मी सुंदर लाल का बेटा सोनू सोनकर दो साल से सीवर सफाई में लगे ट्रैक्टर में चालक था। भाई ने बताया के सोनू की पत्नी नंदिनी ने चार महीने पहले ही बेटे को जन्म दिया था। बच्चे ने अभी अपने पिता को ठीक से पहचाना भी नहीं होगा और उसके सिर से उनका साया उठ गया। सोनू पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उसकी मौत से मां ज्ञानवती, पत्नी नंदिनी का रो-रोकर बुरा हाल था।

तीन भाइयों में सबसे बढ़ा था सत्यम, शादी की चल रही थी बात
सत्यम के परिवार में पिता रामऔतार, मां रामजानकी व दो भाई छोटेलाल और एमएससी प्रथम वर्ष का छात्र शिवम है। तीन बहनों की शादी हो चुकी है। शिवम ने बताया कि बड़े भाई पांच साल से अजय सिंह चंदेल के यहां काम कर रहे थे। रात में उनको फोन किया, तो बंद जा रहा था। सुबह करीब सात बजे परिचितों से हादसे की जानकारी मिली,तो तुरंत हैलट पहुंचे। बताया कि घाटमपुर निवासी एक युवती से उनकी शादी की बात चल रही थी।

परिजनों का आरोप, शरीर पर थे खून के निशान
परिजनों का कहना था कि सत्यम के गले में गमछा था। वहीं सोनू और सुखबीर के शरीर पर खून के निशान थे। आरोप लगाया कि तीनों के साथ फैक्टरी मालिक और कर्मचारियों ने मारपीट की। इससे उनकी मौत हो गई। इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उधर, हत्या का आरोप लगाकर हैलट के बाहर परिजनों के हंगामे के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news