फसल सुरक्षा हेतु जानकारी के लिए किसान भाई कृषि विभाग के व्हाट्सप नंबर 9452247111, 9452257111 अथवा उप कृषि निदेशक (कृषि रक्षा) के मो०न० 9415592498 पर भी सम्पर्क कर सकते है
उप कृषि निदेशक (कृषि रक्षा) ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि वर्तमान समय में रबी फसलों की बुवाई शुरू हो चुकी है। उप कृषि निदेशक (कृषि रक्षा) प्रयागराज मण्डल गोपाल दास ने बताया कि बुवाई से पहले बीज शोधन से जहां फसलों मे रोग लगने की सम्भावना 30 प्रतिशत तक कम हो जाती है वहीं बीजों का जमाव एवं बढ़वार अच्छा होने के कारण फसल पैदावार भी बढ़ती है। दलहनी फसलों की हानिकारक बीमारी उकठा की रोकथाम हेतु 1 किग्रा. बीज का शोधन 5 ग्रा. ट्राइकोडर्मा (जैव रसायन) से करना चाहिए, यह जैव रसायन 75 प्रतिशत अनुदान पर विकास खंड स्थित कृषि रक्षा इकाइयों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। गेंहू व तिलहनी फसलों के 1 किग्रा. बीजशोधन हेतु कार्बेण्डाजिम 50%WP की 2 ग्रा. अथवा थीरम 75%DS की 3 ग्रा. मात्रा पर्याप्त होती है। किसान भाई फसल सुरक्षा हेतु किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कृषि विभाग के व्हाट्सप नंबर 9452247111 व 9452257111 अथवा उप कृषि निदेशक (कृषि रक्षा) के मो०न० 9415592498 पर भी सम्पर्क कर सकते है।