भाजपा के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान 1984 के सिख विरोधी दंगों में कथित तौर पर शामिल जगदीश टाइटलर को एमसीडी की चुनाव समिति का सदस्य बनाने पर सवाल उठाए हैं।
सिरसा ने यहां एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया । उन्होंने कहा कि जगदीश टाइटलर को एमसीडी की चुनाव समिति का सदस्य बनाकर ये संदेश दिया है कि कांग्रेस सिखों के क़ातिलों के साथ खड़ी है और खड़ी रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जगदीश टाइटल गांधी परिवार के नजदीकी हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष कोई भी हो। इस पार्टी पर वर्चस्व हमेशा गांधी परिवार का ही रहेगा।
सिरसा ने कहा कि जगदीश टाइटलर गांधी परिवार की मजबूरी है। क्योंकि उन्हें अपनी 1984 में की गई काली करतूतों को छुपाकर रखना है। इसलिये बार बार गांधी परिवार टाईटलर को मान-सम्मान देता रहा है।