नैनीताल निवासी फिल्म निर्माता संजय सनवाल कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए बाल मजदूरी की एक मार्मिक कहानी पर आधारित लघु फिल्म कृष्णा का निर्माण कर रहे हैं। हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बनने जा रही इस फिल्म का नगर में मुहूर्त शॉट फिल्माते हुए सनवाल ने बताया कि फिल्म में कृष्णा का मुख्य किरदार नैनीताल के लांग व्यू पब्लिक स्कूल के कक्षा 5 के छात्र देव राजपूत निभाएंगे। फिल्म में नगर के राजेश आर्य, अनिल घिण्डियाल के साथ बलविंदर कौर, पारस, आद्रिका और रुद्र वर्मा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। प्रस्तावित फिल्म कृष्णा कान्स फिल्म फेस्टिवल के साथ ऑस्कर के लिए भी भेजी जाएगी।
उन्होंने बताया कि फिल्म की निर्मात्री हेमा शर्मा हैं। फिल्म में संगीत विदित तंवर का रहेगा। फिल्म के पंच राइटर अमर ठाकुर, लाइन प्रोड्यूसर गौरव सिलोरियाल, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राजेंद्र बिष्ट, प्रोडक्शन मैनेजर विजय किरोला, स्टिल फोटोग्राफी योगेंद्र पाल, मेकअप पूजा रावत, कॉस्ट्यूम ज्योति बिष्ट की रहेगी। फिल्म कृष्णा की शूटिंग जल्द ही नैनीताल में की जाएगी।
बताया गया है कि फिल्म निर्माता संजय सनवाल अपनी विभिन्न फिल्मों के लिए 30 से अधिक अंतररष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। उनकी हालिया फिल्म पूनम ने देश और विदेशों में काफी पसंद की गई है। उन्हें उनकी उपलब्धियों पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व नैनीताल में बनी फिल्म ‘अंतर्ध्वनि’ भी कान्स फिल्मोत्सव में दिखाई जा चुकी है। जिसमें नगर के वैभव जोशी सहित अन्य कलाकार थे।