पाकिस्तान से शुक्रवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने सेनाध्यक्ष जनरल कमर बाजवा के सेवानिवृत्त होने से पहले विदाई दौरा शुरू करने की खबरें दी हैं। उनके इन दौरों ने सेवा विस्तार की तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। सियालकोट और मंगला गैरिसन में जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि सेना हर तरह के हालात में देश और जनता की सेवा करती रहेगी। अखबारों ने नए सेना अध्यक्ष की तलाश प्रक्रिया एक सप्ताह के अंदर होने की खबरें भी दी हैं।
अखबारों ने इमरान खान का लांग मार्च दोबारा से शुरू होने की खबरें देते हुए बताया है कि पूर्व पीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मार्च में शामिल लोगों को संबोधित किया है। उन्होंने कहा है कि पंजाब में सरकार हमारी है, लेकिन पुलिस कहीं और से कंट्रोल हो रही है। उन्होंने कहा कि जनता की नजरें चीफ जस्टिस पर टिकी हुई हैं।
अखबारों ने लंदन में रह रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को राजनयिक वीजा जारी किए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने बताया कि जल्द ही नवाज शरीफ स्वदेश वापसी का फैसला ले सकते हैं। अखबारों ने चीफ जस्टिस ऑफ पाकिस्तान का एक रिमार्क प्रकाशित किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री को देश चलाना ना आए तो क्या अदालतें चलाएंगी? उनका कहना है कि एग्जिक्यूटिव पावर का इस्तेमाल नहीं कर सकते सिर्फ जिम्मेदारी पूरी करने को कह सकते हैं।
अखबारों ने टी-20 वर्ल्ड कप मैच के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भारत को करारी शिकस्त मिलने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने बताया है कि पाकिस्तान में भारत के इस मुकाबले से बाहर होने पर खुशी मनाई जा रही है। अखबारों ने बाढ़ से प्रभावित पाकिस्तान को फ्रांस से 2 मिलियन डॉलर की बड़ी मदद दिए जाने की घोषणा की खबरें भी दी हैं।
अखबारों ने शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की 12 साल पुरानी शादी के टूटने की खबरें भी दी हैं। खाड़ी देशों में छपने वाले अखबारों और उनके करीबी दोस्तों ने इसकी पुष्टि की है। अखबारों ने पाकिस्तान में सर्दियों में गैस की किल्लत होने की खबरें देते हुए बताया है कि इसकी घोषणा पेट्रोलियम मंत्रालय ने की है। अखबारों ने बताया है कि तेल और गैस की तलाश के लिए 8 नए लाइसेंस जारी करने का भी फैसला सरकार ने लिया है। यह लाइसेंस ब्लूचिस्तान के लिए दिए जाएंगे। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि के पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।
रोजनामा दुनिया ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में भाजपा नेताओं के खिलाफ दायर मुकदमे को खारिज किए जाने की खबरें छापी हैं। अखबार ने बताया है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर एलके आडवाणी, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह और अन्य हिंदुत्ववादी नेताओं के खिलाफ अदालत में दायर याचिका को खारिज कर दिया है।
रोजनामा नवाएवक्त ने जम्मू कश्मीर में सेना और अर्धसैनिक बलों के जरिए घर-घर तलाशी कार्रवाई में 9 कश्मीरियों को गिरफ्तार किए जाने की खबर प्रकाशित की है। 6 युवकों को कुपवाड़ा से और 3 को बारामुला से गिरफ्तार किया गया है। सभी पर यूएपीए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।