अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों आई नरमी से स्टॉक मार्केट गरम हो गया। डाऊ जोन्स, नैस्डैक समेत लगभग सभी सूचकांकों में तगड़ा उछाल आया। डॉउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज ने 1201 अंक या 3.70 फीसदी की छलांग लगाकर बंद हुआ। इसके अलावा एसएंडपी 500 में 5.54% का उछाल आया और यह 207 अंकों की छलांग लगाकर 3956 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, नैस्डैक 7.35% की उड़ान भरकर 11114 के स्तर पर बंद हुआ।
बता दें अमेरिका में उपभोक्ता मुद्रास्फीति अक्टूबर में नरम होकर 7.7 फीसदरही। यह आंकड़ा महंगाई को लेकर दबाव कम होने का संकेत है। हालांकि, अक्टूबर महीने में मुद्रास्फीति का आंकड़ा अर्थशास्त्रियों के अनुमान से कम है। श्रम विभाग के गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार उपभोक्ता मुद्रास्फीति पिछले महीने सालाना आधार पर नरम होकर 7.7 फीसद रही। सितंबर महीने में यह 8.2 फीसदथी।
सालाना आधार पर वृद्धि जनवरी के बाद से सबसे कम है। खाद्य और ऊर्जा के दाम में उतार-चढ़ाव को छोड़कर मुख्य मुद्रास्फीति (कोर इनफ्लेशन) पिछले 12 महीने में 6.3 फीसदरही। यह सितंबर महीने के 6.6 फीसदवृद्धि के मुकाबले कम है।