पीपीपी मोड पर टिहरी झील में संचालित किए जा रहे फ्लोटिंग हट के संचालक पर स्थानीय लोगों ने एक बार फिर झील में गंदगी डालने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों के दर्जनों लोगों ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिस पर डीएम ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
गुरुवार को विभिन्न संगठनों के लोगों ने डीएम डॉ सौरभ गहरवार से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुलाकात की। डीएम को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि 2019 से एक कंपनी फ्लोटिंग हट का संचालन टिहरी झील में कर रही है। लगातार टॉयलेट व रसोई की गंदगी झील में डालकर स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहे हैं। मानकों को ताक पर रखकर चलाये जा रहे फ्लोटिंग हट की लीज रद्द करने की मांग स्थानीय लोगों ने की।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार को टिहरी झील में गंदगी डालने वाले फ्लोटिंग हट पर प्रशासन की कार्रवाई न होने से खफा स्थानीय 24 संगठनों के साथ स्थानीय लोगों ने मिलन केंद्र बौराड़ी में बैठक कर आंदोलन की रणनीति तैयार की। शासन-प्रशासन से मिलने के बाद भी यदि कार्रवाई न हुई तो पैदल यात्रा के बाद भूख हड़ताल की चेतावनी दी थी।