Search
Close this search box.

पीएम गतिशक्ति मल्टीमॉडल जलमार्ग शिखर सम्मेलन शुक्रवार से वाराणसी में

Share:

प्रधानमंत्री गतिशक्ति मल्टीमॉडल शिखर सम्मेलन का आयोजन वाराणसी के बड़ालालपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में शुक्रवार से किया गया है। दो दिवसीय इस सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, भारी उद्योग मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय समेत कई प्रमुख लोग भाग लेंगे। सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री सोनोवाल करेंगे।

अधिकारियों के मुताबिक, केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करने वाले भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से आयोजित इस सम्मेलन में जलमार्ग क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास और प्रधानमंत्री गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टरप्लान के बारे में मंथन होगा। संबंधित मंत्रालयों और विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, बंदरगाह प्राधिकरण क्षेत्र के विशेषज्ञ और निजी क्षेत्रों के विशेषज्ञ भी इसमें शिरकत करेंगे। सम्मेलन के पहले दिन शुक्रवार को रविदास घाट पर भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जेटी (घाट) का उद्घाटन करेंगे। वाराणसी और कोलकाता के बीच कुल 60 जेटी बनाये जाने हैं। इसमें प्रदेश में सात जेटी तैयार हो गये हैं, जिसमें वाराणसी में तीन, बलिया में दो और चंदौली, गाजीपुर में एक-एक जेटी शामिल हैं।

सम्मेलन में भाग लेने के लिए केंद्रीय मंत्री सोनोवाल गुरुवार शाम को शहर में आ जाएंगे। सोनोवाल शाम को दशाश्वमेधघाट पर गंगा आरती में भी शामिल होंगे। रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित 55 पेंटिंग की प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ शुक्रवार को शहर में आएंगे।

वाराणसी में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और अफसरों की मौजूदगी के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात को लेकर अफसरों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक में सभी थाना प्रभारी भी जुड़े रहे। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के शाहंशाहपुर में शुक्रवार को संभावित आगमन को लेकर गुरुवार को पूरे दिन अफसरों की सरगर्मी बनी रही। अफसरों के निर्देश पर सफाई कर्मियों ने राजातालाब, भीमचंडी, जक्खिनी, मातलदेई, बढईनी, भवानीपुर, मोहनसराय बाईपास चौराहे सहित राजातालाब से जक्खिनी मार्ग, मोहनसराय से अदलपुरा मार्ग पर युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news