हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के परिसर बादशाहीथौल में कोरोना काल के कारण पिछले 2 वर्षों के पश्चात हो रहे छात्र संघ चुनाव में छात्रों के मध्य भारी जोश देखने को मिल रहा है। आगामी 11 नवंबर से छात्र संघ के विभिन्न पदों के लिए नामांकन शुरू किये जायेंगे। 17 नवंबर को मतदान होंगे।
यह जानकारी देते हुए परिसर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो एसके शर्मा ने बताया कि दो साल बाद छात्र संघ चुनाव होंगे। उन्होंने बताया कि आगामी 11 नवंबर को छात्र संघ के विभिन्न पदों पर नामांकन प्रक्रिया सुबह साढ़े दस बजे से आरंभ कर दी जाएगी, जो कि दोपहर 1 बजे तक संपन्न होगी। नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी व उम्मीदवारों की घोषणा 12 नवंबर को की जाएगी। 14 नवंबर को सभी उम्मीदवार परिसर में अपने-अपने पदों पर किए गए नामांकन के अनुसार चुनाव प्रचार करेंगे। 15 नवंबर को उम्मीदवारों के साथ बैठक व 16 नवंबर को चुनाव तैयारियां की जायेंगी। 17 नवंबर को मतदान संपन्न करवाया जाएगा। इसी दिन दोपहर 2 बजे से मतगणना आरंभ कर दी जाएगी। 17 नवंबर को ही उम्मीदवारों की विजय घोषणा एवं शपथ ग्रहण संपन्न करवाया जाएगा। छात्रसंघ निर्वाचन सकुशल संपन्न करवाने को 3 सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाए गए हैं। जिनमें डॉ केसी पेटवाल, डॉ एलआर डंगवाल व डॉ विशाल गुलेरिया शामिल हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वह लिंगदोह चुनाव समिति के निर्णय के अनुसार अपना चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाएंगे। सभी छात्र अनुशासित होकर इस निर्वाचन में परिसर प्रशासन को सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि परिसर निदेशक प्रो एए बौड़ाई ने परिसर के छात्रसंघ चुनाव संपन्न करने को परिसर के शिक्षकों तथा कर्मचारियों एवं अधिकारियों की विभिन्न समितियां बनाई हैं। जो कि 11 से 17 नवंबर तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ निर्वाचन में सहयोग देंगे।