जिले में एक बार फिर से गौतस्करों का आतंक नजर आया। गौधन को पिकअप में भरकर ले जा रहे गौतस्करों की सूचना पर गौरक्षकों ने सक्रियता दिखाई और गोधन को मुक्त कराया। इस दौरान गौतस्करों ने चलती गाड़ी से गायों को बीच सड़क पर फेंक दिया, ताकि गौतस्करों का रास्ता रोका जा सके।
गौरक्षकों को सूचना मिली थी कि बुधवार देर रात गौतस्कर एक पिकअप गाड़ी में गायों को भरकर ले जा रहे हैं। बिना देरी किए गौरक्षकों ने मौके पर पहुंचकर गायों को छुड़ाने का प्रयास शुरू किया। गौतस्करों ने गौरक्षकों का रास्ता रोकने के लिए पिकअप से गायों को ही सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया। इस दौरान गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। तेज गति होने के कारण गौतस्करों की पिकअप गाड़ी भी गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर बेकाबू होकर पलट गई।
इस दौरान तीन गाय घायल हो गई। गौ तस्कर मौके से फरार हो गए। गौरक्षकों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सेक्टर-56 थाना से पुलिस मौके पर पहुंची। घायल गायों को उपचार के लिए झज्जर स्थित गौशाला में भेजा गया है। पुलिस ने गौतस्करों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।