शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के पिंजारा मौहल्ले में रहने वाली 23 वर्षीय महिला ने झालरापाटन निवासी ससुराल पक्ष पर पिछले चार साल से मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और अब पति द्वारा तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शुक्रवार को फरियादिया की रिपोर्ट पर चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाप्रभारी राजपालसिंह राठौर के अनुसार पिंजारा मौहल्ला निवासी 23 वर्षीय नुसरत हुसैन ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग 2018 से मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, जिसके चलते मायके पिंजारा मौहल्ले ब्यावरा में रहने लगी। अब पति रमीज पुत्र शहजाद अहमद ने सास शमीमबानो, ससुर शहजाद अहमद पुत्र सुल्तान अहमद निवासी झालरापाटन जिला झालावाड़ और रिहाना पत्नी अहमद खान निवासी सुसनेर आगरमालवा के कहने पर तीन तलाक दिया। पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ धारा 498ए, 506, मुस्लिम महिला अधिनियम 2019 धारा 4 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।