थार वाहन में काला शीशा लगाकर घूम रहे एक ठेकेदार के बेटे ने सोमवार देर रात चालान काटे जाने पर जम्मू के बठिंडी पुलिस चौकी अफसर और उनकी टीम पर टोके से हमला कर दिया। इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
आरोपियों ने पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के बठिंडी स्थित निवास के सामने एक परिवार के साथ मारपीट भी की। मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है। थाना प्रभारी नायत अली ने बताया कि सोमवार देर रात बठिंडी पुलिस चौकी अफसर सयाफ खान पुलिस टीम के साथ बठिंडी में वाहनों की जांच कर रहे थे। तभी काले शीशे लगे गुजर रही थार वाहन (जेके02डीबी 6660 को रोका गया।
जब चालक से पूछा कि उसने प्रतिबंधित शीशे क्यों लगा रखे हैं, तो इस पर कार चला रहा मोहिब शान निवासी बठिंडी बदसलूकी करने लगा। इस दौरान पुलिस ने चालान काटा। वहीं, बदसलूकी करने के बाद मोहिब शान मौके से चला गया। इसके बाद अपने साथ 8 से 10 लड़कों को लेकर आया। आते ही उसने टोके निकाले और चौकी अफसर एवं पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपियों ने फरार होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के घर के सामने एक परिवार के साथ मारपीट भी की। परिवार में मौजूद बच्चों को धमकाया भी। इन लोगों ने उक्त परिवार की एक महिला को कार से टक्कर मारी थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों में मोहिन शान की पहचान की है। इसके साथ आए तीन अन्य आरोपियों में परवेज अहमद, मोहम्मद इलियास और अशरफ उर्फ आशू शामिल हैं। इसमें अशरफ राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना का भांजा बताया जा रहा है।
अन्य आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। यह सब बठिंडी में रहते हैं। बठिंडी चौकी अफसर सयाफ का कहना है कि आरोपी मोहिन शान ठेकेदार का लड़का है। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है। अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है। इनकी धरपकड़ के लिए छापा मारा जा रहा है।