कई लोगों को लगता है मेकअप करने के लिए बहुत सारी चीजों की जरूरत होती है। हालांकि ऐसा नहीं है। अगर आप चाहें तो कुछ बेसिक चीजों के साथ मेकअप लुक पा सकते हैं। कुछ लोग पार्लर जाकर मेकअप स्पेशलिस्ट से मेकअप कराना पसंद करते हैं। उन्हें लगता है कि घर पर अच्छा बेस तो लग सकता है, लेकिन आंखों के मेकअप के लिए आर्टिस्ट की जरूरत ही होती है। अगर आप भी यही सोचती हैं कि आई मेकअप के लिए खूब चीजों की जरूरत होती है तो ऐसा नहीं है।
1) आई शैडो- ड्रेस के साथ मैच करती आईज चाहिए तो आपको एक अच्छी आई शैडो पैलेट की जरूरत होगी। अब अच्छी से मतलब महंगी पैलेट खरीदना बिल्कुल नहीं है। आप अपने बजट में रहकर एक ऐसी आईशैडो किट लें जिसमें सभी तरह के रंग हो। इससे आईमेकअप में आसानी होगी।
2) शिमर- पार्लर से मेकअप करवाती रहती हैं तो आपको इस बात का अंदाजा होगा ही की मेकअप आर्टि्स्ट आंखों के मेकअप के लिए शिमर का इस्तेमाल करती हैं। अब आपको हर रंग के शिमर लेने की जरूरत बिल्कुल नहीं है। बस कुछ बेसिक रंग को लें, जैसे गोल्डन, सिल्वर और रोज गोल्ड। ये रंग हर तरह के आउटफिट पर मैच करते हैं। इसके अलावा अगर आपको सेमौकी आईज पर ब्लैक शिमर पसंद है तो आप उसे भी किट में शामिल कर सकते हैं।
मेकअप किट में जरूर होती हैं ये चीजें
आईमेकअप करने के लिए कुछ चीजें आपकी किट में पहले से ही होती हैं। जैसे ज्यादातर लड़कियों के पास आईलाइनर जरूर होता है। ये लुक को काफी हद तक आकर्षित बनाते हैं। कोशिश करें कि आप अपनी किट में केक आईलाइनर को चुनें जो काजल और आईलाइनर दोनों लगाने के काम आ सके। इसके अलावा मस्लुकारा भी काफी कॉमन हैष लुक को को कम्पलीट करने के लिए अपनी लैशेज पर मस्कारा जरूर लगाएं। ये पलकों को काफी हद तक लंबा और घना दिखने में मदद करता है।