नेशनल कमीशन फार इंडियन सिस्टम आफ मेडिसिन (एनसीआईएसएम) ने ललित हरि राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय की शैक्षिक सत्र 2022-23 की मान्यता रोक दी है। ऐसे में नए सत्र में बीएएमएस की काउंसलिंग नहीं कराई जाएगी। इसके पीछे मेडिकल कोर्स को पढ़ाने के लिए टीचर्स की कमी बताई गई है। इस संबंध में आयुष निदेशालय को अवगत करा दिया गया है।
सौ वर्ष से अधिक पुराने ललित हरि राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में बीएएमएस और एमडी की पढ़ाई की सुविधा है। महाविद्यालय की एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली से संबद्धता है। महाविद्यालय में बीएएमएस को पढ़ाने के लिए 30 टीचिंग स्टाफ की स्वीकृत है। उसके सापेक्ष वर्तमान समय में सिर्फ 23 टीचर्स कार्यरत है, जो मानक से सात टीचर्स कम हैं। प्रत्येक वर्ष एनसीआईएसएम को महाविद्यालय का पूरा डाटा भेजना पड़ता है। इसके बाद ही नए शैक्षिक सत्र की मान्यता दी जाती है। मानक पूरे न करने पर एनसीआईएसएम ने महाविद्यालय की शैक्षिक सत्र 2022-23 की मान्यता रोक दी है। अब नए शैक्षिक सत्र में बीएएमएस की होने वाली काउंसलिंग नहीं होगी।
प्राचार्य प्रो. एसएस बेदार का कहना है कि शैक्षिक सत्र 2022-23 की मान्यता नहीं मिली है। इसके पीछे मानक अनुरूप टीचिंग स्टाफ न होना बताया गया है। इस संबंध में सूबे के आयुष निदेशालय को अवगत करा दिया गया है। राज्य सरकार के स्तर से टीचिंग फैकल्टी में तैनाती की जाती है।
