Search
Close this search box.

शाह आज दिल्ली में करेंगे भाजपा कोर कमेटी के नेताओं संग बैठक, बनेगी गुजरात फतह की रणनीति

Share:

 

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में आज गुजरात भाजपा कोर कमेटी की बैठक होगी। इसमें भाग लेने के लिए पार्टी की गुजरात इकाई के वरिष्ठ नेता दिल्ली पहुंच गए हैं। इसमें एक बार फिर गुजरात फतह की रणनीति बनाई जाएगी।

भाजपा बीते करीब 22 साल से गुजरात की सत्ता पर काबिज है और एक बार फिर वह राज्य में फतह की तैयारी में है। गुजरात पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का गृह राज्य है, इसलिए भाजपा दिसंबर में हो रहे चुनाव में इसे किसी हाल में खोना नहीं चाहेगी। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। आज वे भाजपा के शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात करने वाले हैं।

भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची बुधवार को संभावित
इससे पहले सोमवार देर रात अमित शाह के आवास पर गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल और गुजरात के मुख्यमंत्री के साथ अहम बैठक हुई। गुजरात विधानसभा चुनाव के  उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार शाम को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक होगी।

पीएम मोदी समेत शीर्ष नेता सीईसी की बैठक में मौजूद रहेंगे
भाजपा सीईसी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और सीईसी और राज्य इकाई के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में होगी। यह बैठक दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में प्रस्तावित है।

संभावित उम्मीदवारों की एक सूची तैयार
एक भाजपा सूत्र ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया बैठक का एक प्रारंभिक दौर गांधीनगर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हो चुका है। इसमें संभावित उम्मीदवारों की एक सूची तैयारी की गई है। इसे सीईसी की बैठक में विचार और अंतिम रूप देने के लिए पेश किया जाएगा। एक अन्य सूत्र के अनुसार सीईसी की बैठक से पहले भाजपा गुजरात कोर ग्रुप की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ एक अलग बैठक भी होगी।

छठी बार सरकार बनाने की तैयारी
गुजरात दशकों से बीजेपी का गढ़ रहा है।  भाजपा लगातार छठी बार राज्य में सरकार बनाना चाहती है। प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी 2001 से 2014 तक गुजरात में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे हैं। राज्य में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। एक दिसंबर को पहले दौर का और पांच दिसंबर को दूसरे दौर का मतदान होगा। पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर। 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी, 2023 को समाप्त हो रहा है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news