Search
Close this search box.

चंपावत में मतगणना जारी, आठवें राउंड में मुख्यमंत्री धामी की निर्णायक बढ़त

Share:

 

चंपावत विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को शुरू हो गई। अभी तक के रुझान में भाजपा के उम्मीदवार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने निटकटम प्रतिद्वंद्वी से निर्णायक बढ़त बना चुके हैं। आठवें राउंड की मतगणना में पुष्कर सिंह धामी को 29,939 और कांग्रेस उम्मीदवार को 1573 मत मिले।

जिला मुख्यालय के गौरलचौड़ मैदान स्थित वन पंचायत भवन सभागार में उपचुनाव की मतगणना चल रही है। रीठासाहिब के तलाड़ीपिनाना बूथ पर कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पहले राउंड में 393, कांग्रेस को 20, दूसरे राउंड में धामी को 3545, वोट और कांग्रेस को 148 मत मिले । तीसरे राउंड के बाद भाजपा को 10617 और कांग्रेस को 425 वोट मिले।

चौथे राउंड के बाद पुष्कर सिंह धामी को 13,215 वोट और निर्मला गहतोड़ी को 442 वोट मिले। आठवें राउंड के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 29939 को और निर्मला गहतोड़ी को 1573 मत मिले।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news