सिख पंथ के प्रवर्तक गुरुनानक देव महाराज के 553वें प्रकाशोत्सव पर सोमवार को गुरूद्वारा नीचीबाग से गुरुबाग गुरुद्वारा तक प्रभात फेरी निकाली गईं। प्रभात फेरी में शामिल समाज के लोग शबद गायन कीर्तन के साथ गुरू नानक जी के गीत ‘संतनाम पढ़ मंतर सुनया नानक आया, नानक आया ल तारण गुरु नानक गाते चले रहे थे। इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे।
गुरू का प्रकाशोत्सव मंगलवार को है। इसको लेकर गुरुद्वारा गुरूबाग को स्थानीय, दिल्ली, मुम्बई और सिंगापुर से लाये गये फुलों और रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। गुरुद्वारे में शबद गायन कीर्तन शाम से शुरू हो जाएगा। रागी जत्थे भाई दविंदर सिंह दरबार साहिब अमृतसर वाले एवं रागी जत्था भाई महताब सिंह जालंधर वाले शबद गायन कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे। गुरुद्वारे में आए संगत के लिए लंगर चलेगा। गुरुनानक जयंती पर पिछले एक माह से शहर के अलग-अगल क्षेत्र में निकल रही प्रभातफेरी का भी समापन होगा।