Search
Close this search box.

अकाली दल ने बीबी जागीर कौर को पार्टी से निकाला

Share:

Punjab News: शिरोमणि अकाली दल ने बीबी जागीर कौर को पार्टी से निकाला,  अनुशासन कमेटी के सामने नहीं हुईं पेश - shiromani akali dal expels bibi  jagir kaur from the party -

 

शिरोमणि अकाली दल की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बीबी जागीर कौर को पार्टी से निकाल दिया गया है। पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी उनकी समाप्त कर दी गयी है। अकाली दल की अनुशासन कमेटी ने सोमवार को चंडीगढ़ में यह फैसला लिया।

बीबी जागीर कौर तथा अकाली दल नेतृत्व के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही थी। जागीर कौर पूर्व बादल सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुकी हैं। बीबी जागीर कौर एसजीपीसी की प्रथम महिला अध्यक्ष भी रही हैं। जागीर कौर इस समय अकाली दल महिला विंग की अध्यक्ष थी। वह नौ नवंबर को होने वाले एसजीपीसी अध्यक्ष पद चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं। अकाली दल ने जागीर कौर से उलट हरजिंदर सिंह धामी को अध्यक्ष पद प्रत्याशी घोषित किया है।

अकाली दल द्वारा जागीर कौर को नोटिस जारी करते हुए दो बार अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया। जागीर कौर को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए सोमवार दोपहर 12 बजे तक का समय दिया गया था। इसके बावजूद वह पेश नहीं हुई। जिसके बाद अनुशासन समिति ने उन पर फैसला लिया।

अनुशासन समिति के प्रतिनिधि एवं पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ने कहा कि बार-बार सूचित करने पर भी जागीर कौर अपना पक्ष रखने के लिए नहीं आई। उन्हें भरोसा दिया गया था कि इस बार वह धामी का समर्थन करें, अगली बार उन्हें प्रधान बना दिया जाएगा। इसके बावजूद जागीर पीछे नहीं हटी, जिसके चलते उन्हें अकाली दल से बाहर किया जा रहा है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news