राजमार्ग बंद होने के कारण जम्मू से कश्मीर की ओर आने-जाने वाले सैंकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। इस बीच मुगल रोड तथा श्रीनगर-लेह राजमार्ग भी बर्फबारी के कारण लगातार दूसरे भी बंद रखा गया है। यातायात विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे राष्ट्रीय राजमार्ग की ताजा स्थिति पता करने के बाद ही अपनी यात्रा पर निकलें।
बारिश की वजह से जिला रामबन व बनिहाल के बीच पहाड़ों से लगातार पत्थर गिरने के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही को बंद कर दी गई है। यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मौसम पर नजर रखी जा रही है और जैसे ही पत्थरों का गिरना बंद होगा तथा मौसम में सुधार होगा, मार्ग को साफ करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इसी तरह जिला पुंछ और राजौरी को शोपियां से जोड़ने वाले मुगल रोड पर रविवार तड़के व रात को पीर की गली, मानसर मोहरे और पोशा सहित कई स्थानों पर ताजा बर्फबारी हुई, जिसके चलते मार्ग पर फिसलन भी बढ़ गई है। इसी तरह सोनमर्ग के आसपास के इलाकों में भी रात को एक बार फिर बर्फबारी हुई, जिसके चलते श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी मार्ग को बंद कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि रविवार रात को बंद किए गए इस मार्ग को बर्फ हटाने के बाद वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया था, परंतु रविवार की मध्य रात्रि को एक बार फिर बर्फबारी होने के बाद इसे फिर से बंद कर दिया गया। मुगल रोड व श्रीनगर-लेह मार्ग पर पड़ी बर्फ को हटाने का काम भी जारी है। जैसे ही काम पूरा होता है ये दोनों मार्ग भी वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिए जाएंगे।