Search
Close this search box.

बनारस से आए पंडित सिहमा घाट पर करेंगे गंगा आरती, होगी राम कथा भी

Share:

पोस्टर

बेगूसराय के पवन गंगा तट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को विभिन्न जगह पर गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा। बेगूसराय जिला मुख्यालय से सबसे करीबी गंगा घाट सिहमा में युवा ग्रुप द्वारा इस वर्ष भी गंगा महाआरती का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर बनारस से आए पंडित जहां आरती करेंगे, वहीं रामचरित्र दास द्वारा रामकथा भी किया जाएगा। स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता राघव कुमार सिंह ने बताया कि आज से पांच वर्ष पहले जब सिहमा गंगा घाट (बबुरबन्ना टोल घाट) पर गंगा आरती की शुरुआत की तो सोचा नहीं था कि यह आगाज एक वृहत स्वरूप भी ले पाएगा। लेकिन जब आप कोई ईमानदार प्रयास करते हैं तो निश्चित ही लोगों का जुड़ाव आपके विचार को विचारधारा का स्वरूप देता है।

लगातार तीन वर्ष गंगा आरती करवाने के बाद 2020 में कोरोना काल में साथियों ने गंगा स्वच्छता और सनातन संस्कृति की रक्षा को लेकर इस पहल को एक नया आयाम दिया तथा कोविड संक्रमण के कारण छोटे स्वरूप में गंगा आरती का आयोजन किया गया। 2021 में गंगा आरती के आयोजन थोड़ा भव्य स्वरूप दिया गया था। इस वर्ष एक बार फिर सभी युवा साथियों ने तय किया कि अब समय आ गया है जब बेगूसराय जिला मुख्यालय से निकटतम इस महत्वपूर्ण गंगा घाट पर गंगा आरती के आयोजन को राज्य स्तरीय स्वरूप दिया जाए।

मां गंगा की कृपा और सबों के सहयोग से इस बार फिर बनारस के अस्सी घाट के तर्ज पर भव्य गंगा महाआरती एवं राम कथा आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बनारस से आए पंडितों द्वारा मां गंगा की आरती की जाएगी। इस दौरान भव्य राम कथा भी होगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news