उत्तर पश्चिमी जिले के जहांगीरपुरी हिंसा मामले का मुख्य आरोपित अंसार जमानत पर बाहर आने के बाद इलाके में शांति भंग करने और लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा था। इस बाबत स्थानीय लोगों की ओर से जहांगीरपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपित समेत उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि जहांगीरपुरी हिंसा का मुख्य आरोपित अंसार जेल से छूटने के बाद स्थानीय लोगों को भड़का रहा था, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने रविवार को अंसार एवं उसके तीन साथियों को शांति भंग करने की धारा में गिरफ्तार कर लिया है। इसकी सूचना अपराध शाखा को भी दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को अंसार जेल से छूट कर बाहर आया था। बताया जा रहा है कि शनिवार को अंसार के गिरोह के सदस्यों ने उसका फूल मालाओं से स्वागत किया, फिर जुलूस निकालने की कोशिश की। लोगों के अनुसार अंसार रविवार को इलाके में घूम-घूमकर दुष्प्रचार कर स्थानीय लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा था। सूचना मिलने पर जहांगीरपुरी पुलिस ने उसे साथियों के साथ दबोच लिया।
उल्लेखनीय है कि जहांगीरपुरी हिंसा मामले के मुख्य आरोपित अंसार और उसके साथियों को अपराध शाखा द्वारा गिरफ्तार किया गया था, जिसको रोहिणी कोर्ट में पेशी के दौरान पुष्पा स्टाइल में कोर्ट के अंदर जाते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही जहांगीरपुरी इलाके में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।