Search
Close this search box.

छत्तीसगढ़- रोड एक्सीडेंट की दो अलग -अलग घटनाओं में तीन युवकों का दुखद निधन

Share:

Chhattisgarh Five youths killed one injured in road accident in Chhattisgarh  - छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में पांच युवकों की मौत, एक घायल - India TV  Hindi News

छत्तीसगढ़- रोड एक्सीडेंट की दो अलग -अलग घटनाओं में तीन युवकों का दुखद निधन

रायपुर -रोड एक्सीडेंट के मामले में दो अलग-अलग घटनाओं में जहां तीन युवकों का दुखद निधन हो गया. वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं ।

पहली दुर्घटना रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे में ,मुंगेली जिले के पथरिया थाना क्षेत्र जुनवानी खेल मैदान‎ के पास रविवार देर शाम को हुई, जहां तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद अनियंत्रित कार सड़क से नीचे उतर गई। कार चालक को भी चोटें आई हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पथरगढ़ी निवासी विजय टंडन‎ (41वर्ष ) भाटापारा के ठेहका निवासी अपने साथी‎ तुलाराम साहू (44वर्ष ) के साथ रविवार की शाम बाइक क्रमांक‎ CG-10 EG-8067 में सवार होकर पथरिया से‎ बिलासपुर जा रहे थे। दोनों शाम ग्राम जुनवानी खेल मैदान‎ के पास पहुंचे थे। उसी समय सामने से आ रही तेज रफ्तार कार क्रमांक CG-10‎ M-3561 ने बाइक को टक्कर मार दी।‎ इस हादसे में विजय टंडन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके साथी तुलाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं एक अन्य हादसे में महासमुंद के हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी राजू साहू (संचालक राजू ऑटो) के इकलौते पुत्र विकास उर्फ छोटू साहू (21 वर्ष) और पीएचई कार्यालय के निकट (खुशी होटल) निवासी आर्यन मिश्रा (22 वर्ष)की मौत हो गई। वे कार से ग्राम घोड़ारी लौट रहे थे। इनकी तेज रफ्तार कार रविवार देर रात बेलसोंडा के पास सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। सूचना पर महासमुंद कोतवाली पुलिस ने दोनों को बाहर निकालकर मेडिकल कालेज हास्पिटल महासमुन्द पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।दोनों मामलों में पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news