Search
Close this search box.

फोर्ब्स की टॉप-20 नियोक्ता कंपनियों की सूची में मुकेश अंबानी की रिलायंस

Share:

फोर्ब्स वर्ल्ड बेस्ट एंप्लायर रैंकिंग 2022′ में अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी RIL को दुनिया की सबसे अच्छी नियोक्ता कंपनियों में 20वां स्थान दिया है। फोर्ब्स में राजस्व, लाभ और बाजार मूल्यांकन के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज को काम करने के लिए भारत की सबसे अच्छी नियोक्ता कंपनी बताया गया है।

टॉप-100 की लिस्ट में भारत से केवल रियायंस ही टॉप पर है। इसके बाद एचडीएफसी बैंक को 137वां, बजाज को 173वां, आदित्य बिरला ग्रुप को 240वां, हीरो मोटोकॉर्प को 333वां, एलएंडटी 354वां, आईसीआईसीआई बैंक 365वां, एचसीएल टेक्नोलॉजीज को 455वां स्थान दिया गया है। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.3 लाख कर्मचारी हैं। रिलायंस को कोका-कोला, मर्सिडीज, होंडा, यामाहा और सऊदी अरामको जैसी बड़ी कंपनियों से ऊपर जगह दी गई है।

पहले नंबर पर दक्षिण कोरिया की सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स

‘फोर्ब्स वर्ल्ड बेस्ट एंप्लायर रैंकिंग 2022’ में दक्षिण कोरिया की सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स को पहले स्थान पर रखा गया है। उसके बाद अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम, अल्फाबेट और एप्पल का नाम है। इस रैंकिंग में दो से लेकर 12वें स्थान तक अमेरिकी कंपनियों ने जगह बनाई है। वहीं 13 वें स्थान पर जर्मनी की ऑटो कंपनी बीएमडब्ल्यू ग्रुप, 14वें नंबर पर अमेजन और 15 नंबर पर फ्रेंच कंपनी डेकाथलान है।

फोर्ब्स के मुताबिक, इस सूची में कुल आठ सौ कंपनियों को शामिल किया गया। उसने ये रैंकिंग मार्केट रिसर्च फर्म स्टेटिस्टा के साथ मिलकर तैयार की है। इसके लिए 57 देशों में अलग-अलग एमएनसी में काम करने वाले करीब डेढ़ लाख कर्मचारियों से बात की गई हैं।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news