Search
Close this search box.

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीमाजरा में किया पौधरोपण

Share:

पौधरोपण का लक्ष्य नहीं निर्धारित, अभियान में शामिल होने करें 0755-2706666  पर मिसकॉल | The target of plantation is not set, join the campaign,  misscall on 0755-2706666 - Dainik Bhaskar

उद्यान विभाग के सहयोग से आदर्श युवा समिति हरिद्वार ने मेरा विद्यालय मेरा वृक्ष के अंतर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीमाजरा परिसर में 110 फलदार पौधों का रोपण किया।

पौधरोपण कार्यक्रम में आदर्श युवा समिति के सचिव दलमीर सिंह ने कहाकि समिति विगत 9 वर्षों से विद्यालय स्तर पर कार्य कर रही है, जिसमें विभिन्न सीएसआर के माध्यमों से विद्यालयों में बालक एवं बालिकाओं के लिए शौचालय, सुरक्षित चारदीवारी, विद्यालय स्तर पर सुरक्षित वातावरण, साफ एवं स्वच्छ पेयजल, एमडीएम शेड, हैंड वॉश यूनिट, विद्यालय सौंदर्यीकरण के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आदर्श युवा समिति द्वारा 115 विद्यालयों में उपरोक्त कार्य को किया जा चुका है। साथ ही प्री प्राइमरी एजुकेशन को लेकर 15 आंगनवाड़ी केंद्रों पर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा चुका है।

इस दौरान छात्रों ने प्रत्येक पौधे की व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदारी ली और अपने द्वारा रोपे गए पौधों की देखरेख करने की शपथ भी ली। पौधारोपण के दौरान आलोक पंवार प्रधानाचार्य राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ममता वार्डन कस्तूरबा छात्रावास रानीमाजरा, स्कूल स्टाफ, छात्र व उद्यान विभाग से कमल सैनी और धर्मेंद्र रावत, आदर्श युवा समिति से सचिव दलमीर सिंह, कनिका बिष्ट, पवन कुमार सैनी, विनीता मेहता, समिति के जल जीवन मिशन परियोजना के समस्त कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news