Search
Close this search box.

आगरा : नाई ने पीएसी क्वार्टर मास्टर और ठेकेदार पर लगाया पिटाई का आरोप

Share:

Agra News: female teacher beat up guard with a stick In Agra-आगरा में महिला  शिक्षक की दबंगई, गार्ड को बेरहमी से डंडे से पीटा, कुत्तों को लेकर हुई थी  कहासुनी | Agra

आगरा में एक नाई ने पीएसी क्वार्टर मास्टर और ठेकेदार पर वसूली और पिटाई करने के आरोप लगाए हैं। इस मामले की एसपी सिटी से शिकायत किये जाने के बाद अब पीड़ित ने सोमवार को एसएसपी से मुलाकात कर दोनों के खिलाफ शिकायत किये जाने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही नाई ने मुख्यमंत्री से भी न्याय की गुहार लगाए जाने की बात कही।

ताजगंज पुरानी मंडी निवासी पवन कुमार नाई का काम करते हैं। जानकारी के अनुसार, पवन पीएसी मुख्यालय में जैम पोर्टल के द्वारा कांट्रेक्ट पर नाई का काम कर रहा था। पवन के लगाए आरोपों के अनुसार उसने दो माह पहले ही नौकरी छोड़ दी थी। दो माह बाद उसके खाते में 16 हजार 8 सौ रुपये तनख्वाह आयी थी।

बताया कि नौकरी छोड़ने के बाद भी उसे काम करता हुआ दिखाया गया था। उसके नौकरी छोड़ने के पश्चात खाते में आयी तनख्वाह को ठेकेदार ने वापस देने की बात कही। पवन ने इस तनख्वाह को सरकारी अधिकारी को दिए जाने की बात कही। जिसके पश्चात शुक्रवार को पीएसी के कुछ जवान उसके घर पर आये। पवन को थाने की बात कहकर पीएसी कार्यालय लेकर गए। पीएसी कार्यालय पर उसके साथ पिटाई की गयी।

मामले में पीड़ित ने आज पीएसी क्वार्टर मास्टर और ठेकेदार भुवनेश यादव के खिलाफ ताजगंज थाने में तहरीर लेकर पहुंचा। जहां सुनवाई न होने पर उसने एसपी सिटी से फ़ोन के माध्यम से इस मामले की शिकायत की है। इस सम्बन्ध में पवन द्वारा एक वीडियो बनाकर भी वायरल किया गया है। पीड़ित ने इस मामले की अब सोमवार को एसएसपी से मुलाकात कर शिकायत करने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही पवन ने मुख्यमंत्री से भी न्याय की गुहार लगाए जाने की बात कही।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news