Search
Close this search box.

(बर्थडे स्पेशल, 7 नवंबर) कमल हासन ने बतौर बाल कलाकार की थी करियर की शुरुआत

Share:

Kamal Haasan Birthday special here know about his unknown facts -  Entertainment News India - Kamal Haasan Birthday: 4 साल की उम्र से काम करने  लगे थे कमल हासन, चर्चा में रही निजी जिंदगी

 

भारतीय सिनेमा में 60 साल से भी ज्यादा समय से राज करने वाले दिग्गज फिल्म अभिनेता, प्रोड्यूसर और निर्देशक कमल हासन ने फिल्मों से लेकर राजनीति तक का एक कामयाब सफर तय किया है। कमल हासन का जन्म 7 नवंबर 1954 परमकुडी, मद्रास में हुआ था। कमल हासन ने छह साल की उम्र में 1960 में आई तमिल फिल्म ‘कलत्तूर कन्नम्मा’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत थी। इस फिल्म में वह बाल कलाकार की भूमिका में नजर आए। इसके बाद उन्होंने तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिन्दी भाषाओं की अनेक फिल्मों में अभिनय किया। जिसमें विक्रम, चाची 420, सदमा, चाणक्य, दशावतारम आदि शामिल हैं।

कमल हासन ने 1997 में आई फिल्म ‘चाची 420 की कहानी लिखी, उसे प्रोड्यूस और डायरेक्ट करने के साथ ही फिल्म में अभिनय भी किया। इसके अलावा उन्होंने हे राम, विरुमान्डी, विश्वरूप, हे राम आदि फिल्मों की कहानी लिखी और उस फिल्म को डायरेक्ट एवं प्रोड्यूस भी किया। साल 2014 में भारत सरकार ने उन्हें फिल्मों में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया। कमल हासन अपने 60 साल के फिल्मी करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। कमल हासन फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी चर्चा में रहे हैं। उन्होंने दो शादियां की थीं। कमल हासन ने पहली शादी मशहूर डांसर वाणी गणपति से साल 1978 में की थी, लेकिन इन दोनों का रिश्ता केवल 10 साल तक चला और दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए। वाणी गणपति से तलाक से पहले कमल हासन की जिंदगी में अभिनेत्री सारिका आईं। कमल हासन और सारिका ने कई फिल्मों में साथ काम भी किया और देखते ही देखते दोनों में प्यार हो गया। जब वाणी को कमल और सारिका के रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने अभिनेता से तलाक ले लिया। इसके बाद कमल हासन और सारिका ने लम्बे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 1988 में शादी कर ली। सारिका और कमल की दो बेटियां हैं। उनकी बड़ी बेटी श्रुति हासन का जन्म उनकी शादी से दो साल पहले 1986 में हुआ था। श्रुति आज फिल्म जगत की जानी मानी अभिनेत्री हैं। वहीं सारिका और कमल की दूसरी बेटी अक्षरा हासन का जन्म 1991 में हुआ था। साल 2004 में सारिका और कमल हासन का तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए, लेकिन इसके बावजूद कमल हासन की उनकी बेटियों के साथ एक मजबूत और खास बॉन्डिंग है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news