खुखुंदू थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में शनिवार की देर शाम पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों को इलाज के लिए भर्ती कर लिया। दो की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भटनी थाना क्षेत्र के बेहरा डाबर गांव के रहने वाले दुर्गेश यादव (30) पुत्र लालजी यादव कार का चालक था। वह खुखुंदू थाना क्षेत्र के नूंनखार के रहने वाले हर्ष तिवारी की कार को चलाता था। शनिवार की देर शाम वह अपने मालिक हर्ष तिवारी को लेकर देवरिया से गांव जा रहा था। अभी वह खुखुंदू पेट्रोल पंप के समीप ही पहुंचा था कि बलिया की तरफ से आ रही दूसरी कार डिवाइडर से टकराते हुए दूसरे कार से टकरा गई। दोनों कारों के टकराने से तेज आवाज हुई। आवाज को सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचें। लोगों ने कार में सवार घायलों को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही खुखुंदू थानेदार मौके पर पहुंचे।
उन्होंने लोगों की सहायता से दुर्गेश यादव, हर्ष तिवारी, जयसिंह, विश्वास यस, स्मिता और उदय को घायलावस्था में मेडिकल कॉलेज देवरिया पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दुर्गेश यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं स्मिता समेत दो लोगों की स्थिति गंभीर देख गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। डा. एन. के. पाण्डेय अन्य चिकित्सकों द्वारा घायलों को इलाज शुरू कर दिया।