KTIL IPO: आईओटी आधारित एकीकृत इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण कंपनी केंज टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड (KTIL) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 10 नवंबर को खुलेगा। बाजार नियामक सेबी के पास जमा दस्तावेजों के मुताबिक, यह सार्वजनिक निर्गम 14 नवंबर को बंद होगा जबकि एंकर निवेशक नौ नवंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।
55.85 लाख इक्विटी शेयरों की होगी बिक्री
केंज टेक्नोलॉजी ने निर्गम के तहत जारी किए जाने वाले नए शेयरों की संख्या को 650 करोड़ रुपये से घटाकर 530 करोड़ रुपये कर दिया है। इसके अलावा एक प्रवर्तक एवं एक मौजूदा शेयरधारक 55.85 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश भी करेंगे। इनमें प्रवर्तक रमेश कुनीकन्नन के पास के 20.84 लाख शेयर भी शामिल होंगे।
कहां होगा फंड का इस्तेमाल?
नए शेयरों की बिक्री से हासिल होने वाली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, मैसूर एवं मानेसर स्थित विनिर्माण संयंत्रों के लिए पूंजी का इंतजाम करने और कार्यशील पूंजी जुटाने में किया जाएगा। केंज टेक्नोलॉजी इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) पर आधारित एकीकृत इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण वाली अग्रणी कंपनी है। इसके देशभर में कुल आठ उत्पादन संयंत्र हैं।