Search
Close this search box.

BCECEB : बिहार की 85 प्रतिशत MBBS सीटों पर एडमिशन प्रक्रिया आज से होगी शुरू

Share:

बीसीईसीईबी ने शुक्रवार को राज्य की 85 प्रतिशत एमबीबीएस सीटों ( MBBS Seats ) पर नामांकन के लिए आवंटन रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। पहले चरण का प्रमाण का सत्यापन व नामांकन पांच से आठ नवंबर तक होगा। छात्र पांच से 12 नवंबर तक पहले चरण में फ्री एक्जिट कर सकते हैं। राज्य के मेडिकल कॉलेजों के 85 प्रतिशत सीटों पर नामांकन होना है। इसमें सरकारी एमबीबीएस के 1121 व डेंटल के 30 सीटों पर एडमिशन होगा।

वहीं, प्राइवेट कॉलेजों में 900 सीटें पर एडमिशन होगा। प्राइवेट डेंटल कॉलेजों में 240 सीटों पर एडमिशन होगा। वेटरनी कॉलेजों के 52 व सेल्फ फाइनेंस के आठ सीटों पर एडमिशन होगा।

नीट काउंसलिंग ऑल इंडिया कोटा- एमसीसी ने नीट काउंसलिंग राउंड-2 में 156 सीटें और एड कीं
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट यूजी काउंसलिंग 2022 राउंड 2 चॉइस फिलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। चॉइस फिलिंग 3 नवंबर से शुरू हो गई थी और 8 नवंबर, 2022 तक चलेगी। उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in के माध्यम से ऑप्शन की जांच कर सकते हैं और उन्हें भर सकते हैं। मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (एमसीसी) ने नीट राउंड-2 काउंसलिंग में 156 और सीटें एड की हैं। नीच दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर यह लिस्ट देख सकते हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, संबंधित विश्वविद्यालयों / संस्थानों द्वारा इंटरनल उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन 7 नवंबर से 8 नवंबर, 2022 तक किया जा सकता है। सीट आवंटन की प्रक्रिया 9 से 10 नवंबर, 2022 तक की जाएगी। सीट आवंटन परिणाम 11 नवंबर, 2022 को घोषित किया गया।

पीजी मेडिकल में नौ से एडमिशन
बीसीईसीईबी ने पीजी मेडिकल 2022 के सेकेंड राउंड की ऑनलाइन काउंसेलिंग तिथि रद्द कर नई तिथि जारी कर दी है। सात से नौ नवंबर तक नामांकन व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि रद्द कर दी है। अब दूसरे चरण के लिए एडमिशन प्रक्रिया नौ से 12 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। सेकेंड राउंड के लिए आवंटन रिजल्ट छह नवंबर को जारी किया जाएगा।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news