राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू आज (शुक्रवार) दो दिवसीय दौरे पर सिक्किम पहुंचेगी। सरकार ने उनके स्वागत की जोरदार तैयारी की है। राष्ट्रपति उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि होंगी।
राष्ट्रपति मुर्मू आज राजमार्ग 10 ए पर दो प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी। वह सिक्किम और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाले प्री-स्ट्रेस्ड डबल लेन ‘अटल सेतु- वायाडक्ट’ और चिसोपानी सुरंग का उद्घाटन करेंगी। इनका निर्माण एनएचआईडीसीएल ने कराया गया है।
‘अटल सेतु- वायाडक्ट’ की लंबाई 1.123 किलोमीटर है। इस पर 55.79 करोड़ रुपये लागत आई है। चिसोपानी सुरंग की लंबाई 0.420 किलोमीटर है। इसके निर्माम में 29 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर हैं।