कोटा गुमानपुरा रोड स्थित एक चार मंजिला बिल्डिंग में गुरुवार सुबह भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। अग्निशमन विभाग की एक दर्जन से ज्यादा दमकलों की मदद से करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उक्त बिल्डिंग लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता के परिवार की बताई जा रही है। पुलिस आग के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
कोटडी गुमानपुरा रोड पर निओ टाइपिस्ट के सामने एक चार मंजिला बिल्डिंग में संतोष बेकरी, कपड़े का शोरूम, सीएफसीएल का ऑफिस व प्रेस संचालित है। जहां आज सुबह करीब आठ बजे संतोष बेकरी के अंदर से राहगीरों ने धुंआ निकलता हुआ देखा। उन्होंने घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। जबतक अग्निशमन की दमकल मौके पर पहुंची उस समय पूरी बिल्डिंग आग की चपेट में आ चुकी थी। घटना के समय बिल्डिंग की दूसरी इमारत पर सीएफसीएल की प्रेस में करीब 10 से 12 लोग फंसे हुए थे। जिनको रेस्क्यू कर पीछे के रास्ते से बाहर निकाला गया। फायर अधिकारियों ने रेस्क्यू शुरू करने से पहले बिजली कंपनी को सूचना देकर विद्युत सप्लाई को बंद कराया। इसके बाद फायर कर्मियों ने रेस्क्यू शुरू कर बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने का काम शुरू किया। इस दौरान बिल्डिंग के ऊपरी मंजिलों में लगी आग को बुझाने के लिए फायर कर्मी आग बुझाने के यंत्र के साथ लोहे की सीढ़ी के सहारे ऊपर पहुचे। यहां बालकनी की चीजों को तोड़कर अंदर लग रही आग पर काबू हुआ। करीब 3 से 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डेढ़ दर्जन से ज्यादा दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया है।
सिटी एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि बिल्डिंग में आग की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी कमांडो फोर्स व पुलिस जवान तथा ट्रैफिक पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए थे। घटनास्थल पर भारी भीड़ लगे होने से आग बुझाने में आ रही समस्या को देखते हुए लोगों को वहां से हटाया गया। वाहन चालकों को बैरिकेड लगाकर दूसरे रास्ते से निकाला। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। नुकसान आकलन किया जा रहा है।