Search
Close this search box.

12 महीने में 90% तक चढ़ सकता है यह शेयर, अभी 56% सस्ता मिल रहा स्टॉक, पिछले साल आया था IPO

Share:

Nykaa share price: सितंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद बुधवार को ब्यूटी एंड फैशन ई-टेलर नायका के शेयरों (Nykaa share price) में 3% तक की गिरावट रही। कंपनी के शेयर बुधवार को 1,150 रुपये पर बंद हुए। नायका के शेयर अपने 52-वीक हाई से लगभग 56% नीचे कारोबार कर रहे हैं। हालांकि, ब्रोकरेज नायका के शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। ब्रोकरेज को अगले 12 महीनों में नायका के स्टॉक में 90% तक की तेजी की उम्मीद है।

क्या है टारगेट प्राइस?
एचएसबीसी ने नायका के स्टॉक पर 2,170 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। यह वर्तमान प्राइस से लगभग 90% अधिक है। ब्रोकरेज ने कहा कि नायका का प्राइस अभी भी आकर्षक है और ब्यूटि व पर्सनल केयर के सेक्टर में तेजी की उम्मीद है। एचएसबीसी ने अपने नोट में लिखा है,”हम मानते हैं कि बीपीसी और ई-कॉमर्स का सही मेल हैं और आने वाले दशक में बीपीसी ई-कॉमर्स बाजार के लिए 30% सीएजीआर की उम्मीद है।”

लगभग सभी ब्रोकरेज हैं बुलिश
वहीं, विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने नायका के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है और कंपनी के शेयरों के लिए 1650 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज हाउस और रिसर्च फर्म एडलवाइस भी नायका के शेयरों पर बुलिश है। एडलवाइस ने इसका टारगेट प्राइस 1506 रुपये रखा है। अन्य वैश्विक ब्रोकरेज कंपनियों में मॉर्गन स्टेनली ने नायका पर 1,889 रुपये, बोफा का 1,555 रुपये और बर्नस्टीन का 1,547 रुपये का लक्ष्य रखा है।

कंपनी का वित्तीय परिणाम
नायका को जुलाई से सितंबर तिमाही में शानदार मुनाफा हुआ है। सितंबर तिमाही में नायका को ₹5.2 करोड़ का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले इसी तिमाही में नायका का प्रॉफिट ₹1 करोड़ था। यानी सालभर में यह 330% ज्यादा है। वहीं, जून तिमाही में नायका का नेट प्रॉफिट 5 करोड़ रुपये था।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news