Search
Close this search box.

2 IPO में आज से दांव लगाने का मौका, दोनों के GMP में जबरदस्त उछाल, चेक करें प्राइस बैंड समेत अन्य डिटेल

Share:

IPO Latest Updates: अगर आप इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आज से आपके पास शानदार मौका है। दरअसल, आज 3 नवंबर को दो दिग्गज कंपनी के आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहे हैं। निवेशक इनमें 7 नवंबर तक पैसे लगा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं- एफएमसीजी (FMCG) कंपनी बीकाजी फूड्स (Bikaji Foods) इंटरनेशनल आईपीओ (Bikaji Foods IPO) और  मेदांता ब्रांड के तहत हॉस्पिटल का संचालन करने वाली ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड (Global Health Limited IPO) आईपीओ की। ये दोनों आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 3-7 नवंबर तक खुला रहेगा। आइए जानते हैं डिटेल में…

1. Bikaji Foods IPO: बीकाजी फूड्स की तरफ से आईपीओ के लिए (Bikaji Foods IPO Price Bands) प्राइस बैंड 285 रुपये से 300 रुपये तक तय किया गया है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 900 करोड़ जुटाने की तैयारी में है। आईपीओ के तहत 2.94 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी। बाजार जानकारों के अनुसार, बीकाजी फूड्स के शेयर आज ग्रे मार्केट में 71 रुपये के प्रीमियम (GMP) पर कारोबार कर रहे हैं। बता दें, कंपनी शेयर मार्केट में 16 नवबंर 2022 को लिस्ट हो सकती है। वहीं, निवेशकों को 11 नवबंर 2022 को शेयरों का अलॉटमेंट हो सकता है।

2. Global Health Limited IPO: मेदांता ब्रांड के तहत अस्पतालों का परिचालन और मैनेजमेंट करने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड ने अपने 2,206 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 319-336 रुपये प्रति शेयर का तय किया है। कंपनी की शुरुआती शेयर बिक्री 3 से 7 नवंबर के दौरान सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुलेगी। आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा 5.08 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) इसमें शामिल है।
ग्लोबल हेल्थ के शेयर सोमवार को ग्रे मार्केट में 19 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध थे। जोकि एक अच्छा संकेत मजबूत लिस्टिंग के लिए माना जा रहा है। बता दें कि कंपनी 16 नवबंर 2022 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो सकती है।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news