नये भारत में नवयुग का नव निर्माण है मंदिर गाकर अपनी सुरीली आवाज में बदलापुर महोत्सव के मुख्य अतिथि आजमगढ़ के संसाद दिनेश लाल निरहुआ ने सोमवार रात महोत्सव का आगाज किया। उन्होंने कहा कि आज से बीस वर्ष पहले हमनें जो गाना गाकर जनता के बीच विकास करने का वायदा किया था उस सपने को सार्थक किया! आज सांसद बनकर उसे पूरा कर रहा हूँ।
हमने वादा किया था श्रीमान जी यदि आप सब का वोट यदि हम पाएंगे,कोई जो नहीं किया वो करके दिखायेंगे। बुड्ढी और बुड्ढा को पेंशन दिलाएंगे उसे आज साकार कर रहा हूँ।
सांसद यादव ने कहा कि देश को यदि कोई विश्व गुरु बनाएगा तो वह हैं देश के सच्चे सपूत नरेंद्र मोदी । निरहुआ ने कहा कि गाने में मैने यह भी कहा था कि गाँव की भाषा हम संसद में उठाएंगे! वैसा ही किया सदन में पहली ही बार मैने भोजपुरी को राष्ट्र भाषा का दर्जा दिलाने के लिए प्रधानमंत्री से मांग किया। शीघ्र ही भोजपुरी को भी राष्ट्र भाषा का दर्जा दिलाएंगे।
कार्यक्रम को ग्राम्य विकास की राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने संबोधित करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार जात- पांत से ऊपर उठकर सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर काम कर रही है। उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाया।इसके पूर्व कार्यक्रम के आयोजक विधायक रमेशचन्द्र मिश्र ने सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ को स्मृति चिन्ह,अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
प्रणव सिंह ने राजतिलक की करो तैयारी, संग में लक्ष्मण,जनक दुलारी,अवध में राम आये है सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आदर्श मिश्रा (हरिहरपुर घराना आजमगढ़) ने भी खूब वाहवाही लूटी। इसके पूर्व लखनऊ से आये कलाकारों ने गंगा गोमती आरती,शिव तांडव की प्रस्तुति से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।