Search
Close this search box.

फरार कैदी की तलाश में पुलिस ने रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर डाला डेरा

Share:

criminal escapes from pune lockup, 'जादुई' अंदाज में लॉकअप से भागा आरोपी,  पतले-दुबले होने का उठाया पूरा फायदा - accused ran from the lockup in pune  after caught he gave live demo

शाहजहांपुर की जेल से इलाज के लिए किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी आया कैदी विशम्भर यादव मंगलवार देर शाम को फरार हो गया था। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर डेरा डाले हुए हैं, लेकिन अभी तक उसका कही पता नहीं चल सका है।

इंस्पेक्टर चौक प्रशांत मिश्रा ने बताया कि 20 अक्टूबर को कड़ी सुरक्षा के बीच कैदी विशम्भर को जिला जेल से किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के शताब्दी अस्पताल में लाया गया था। वह कैंसर की बीमारी से ग्रसित था। उसकी अभिरक्षा में दो सिपाही तैनात थे।

कैदी विशम्भर लघुशंका जाने का बहाना करके अस्पताल के वार्ड से निकला और लौटकर वापस नहीं आया। कैदी के न लौटने पर सुरक्षा में तैनात सिपाहियों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कही पता नहीं चला। इसके बाद देर रात को अस्पताल से कैदी के भागने की सूचना डॉयल 112 पर दी गई।

इंस्पेक्टर ने बताया कि फरार कैदी की तलाश में तीन टीमें गठित की गई हैं, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। तहरीर मिलने पर कैदी की अभिरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news