शाहजहांपुर की जेल से इलाज के लिए किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी आया कैदी विशम्भर यादव मंगलवार देर शाम को फरार हो गया था। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर डेरा डाले हुए हैं, लेकिन अभी तक उसका कही पता नहीं चल सका है।
इंस्पेक्टर चौक प्रशांत मिश्रा ने बताया कि 20 अक्टूबर को कड़ी सुरक्षा के बीच कैदी विशम्भर को जिला जेल से किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के शताब्दी अस्पताल में लाया गया था। वह कैंसर की बीमारी से ग्रसित था। उसकी अभिरक्षा में दो सिपाही तैनात थे।
कैदी विशम्भर लघुशंका जाने का बहाना करके अस्पताल के वार्ड से निकला और लौटकर वापस नहीं आया। कैदी के न लौटने पर सुरक्षा में तैनात सिपाहियों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कही पता नहीं चला। इसके बाद देर रात को अस्पताल से कैदी के भागने की सूचना डॉयल 112 पर दी गई।
इंस्पेक्टर ने बताया कि फरार कैदी की तलाश में तीन टीमें गठित की गई हैं, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। तहरीर मिलने पर कैदी की अभिरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।