स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत उत्तर प्रदेश के गाँवों को ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) बना दिया गया है। वहीं अब योगी सरकार इस मिशन को ओडीएफ प्लस बनाने की तरफ तेजी से बढ़ रही है। इसके लिए प्रत्येक जनपद के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।
मेरठ के 85 गांवों को बनाया जाएगा ओडीएफ प्लस मॉडल
मेरठ के 85 ओडीएफ गाँवों को चिह्नित कर ओडीएफ प्लस बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी और जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव ने 18 इंजीनियरों की टीम बनाकर उनके साथ बैठक की। इन सभी इंजीनियरों को बताया गया है कि किस तरह वे जल्द से जल्द इन 85 गांवों को ओडीएफ प्लस बनाने में भूमिका निभाएंगे।