नासिक जिले में नासिक-पुणे हाइवे पर बुधवार सुबह करीब आठ बजे सिन्नर के पास एसटी महामंडल की बस में अचानक आग लग गई। आग लगने की भनक लगते ही चालक ने बस तत्काल सड़क किनारे रोक दी और सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित उतार दिया। समय रहते चालक की सूझबूझ से यात्रियों की जान बच गई।
इस घटना ने पिछले महीने नासिक में हुई बस जलने की याद ताजा करवा दी है। उस समय नासिक में ही बस जलने से 12 लोगों की मौत हो गई थी और 38 यात्री घायल हो गए थे।
जानकारी के अनुसार एसटी महामंडल की शिवशाही बस आज सुबह करीब सात बजे नासिक से पुणे की ओर जा रही थी। बस थोड़ी देर तक सिन्नर में रुकी, इसके बाद आगे जा रही बस जैसे ही सिन्नर में ही मालवाड़ी इलाके में पहुंची, बस से अचानक धुआं निकलने लगा। चालक ने बस को तत्काल सड़क किनारे रोक दिया और सभी यात्री बस से उतर गए। इसके बाद देखते ही देखते बस में आग लग गई।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। इस मामले की जांच सिन्नर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।