Search
Close this search box.

अपरलिप पिगमेंटेशन के लिए पार्लर क्यों जाना, जब हमारे पास हैं इसे हटाने के घरेलू नुस्खे

Share:

आपका चेहरा ग्लोइंग हो और अपर लिप की स्किन डार्क हो, तो फेस अजीब लगने लगता है। बहुत सी महिलाएं अपर लिप एरिया पर वैक्स कराती है और यहां पसीना भी अधिक आता है जिस कारण से भी डार्कनेस आ जाती है। स्किन पर होने वाले काले दाग-धब्बे या स्किन पर किसी एरिया का रंग दूसरे एरिया से अधिक गहरा होना ही पिगमेंटेशन कहलाती है। लोग अक्सर होठों को गुलाबी करने के नुस्खे आजमाते है लेकिन आज हम आपको होठों के ऊपर होने वाली पिगमेंटेशन (how to remove upper lip pigmentation) से छुटकारा दिलाने के कुछ नुस्खे बताने वाले हैं।

अपरलिप पिगमेंटेशन के लिए पार्लर क्यों जाना, जब हमारे पास हैं इसे हटाने के घरेलू नुस्खे

होंठों के ऊपर और मुंह के चारों ओर का गहरा रंग आपके चेहरे का लुक खराब कर सकता है। अगर इस पर ध्यान न दिया जाए तो ये समय के साथ और गहरा होने लगता है।

upper-lip-pigmentation (1)

आपका चेहरा ग्लोइंग हो और अपर लिप की स्किन डार्क हो, तो फेस अजीब लगने लगता है। बहुत सी महिलाएं अपर लिप एरिया पर वैक्स कराती है और यहां पसीना भी अधिक आता है जिस कारण से भी डार्कनेस आ जाती है। लोग अक्सर होठों को गुलाबी करने के नुस्खे आजमाते है लेकिन आज हम आपको होठों के ऊपर होने वाली पिगमेंटेशन (how to remove upper lip pigmentation) से छुटकारा दिलाने के कुछ नुस्खे बताने वाले हैं।

पिगमेंटेशन क्या होती है?

स्किन पर होने वाले काले दाग-धब्बे या स्किन पर किसी एरिया का रंग दूसरे एरिया से अधिक गहरा होना ही पिगमेंटेशन कहलाती है। वक़्त रहते इसका उपचार करना जरूरी होता है। नहीं तो ये समय के साथ और अधिक डार्क हो जाते हैं। पर इसके लिए आपको पार्लर जा कर महंगे पैकेज लेने की जरूरत नहीं है। बल्कि हमारी दादी-नानी के खजाने में कई ऐसे नुस्खे मौजूद हैं, जो अपर लिप पिगमेंटेशन से राहत दिला सकते हैं।

यहां हैं वे DIY हैक्स जो आपको होंठों के ऊपर के गहरे रंग को हल्का बना सकते हैं

नींबू और चीनी से करें स्क्रब

होंठों के ऊपरी हिस्से में होने वाले कालेपन को दूर करने के लिए आप नींबू और चीनी का स्क्रब ट्राई कर सकती हैं। नींबू सैट्रिक एसिड गुण मौजूद होता है जो त्वचा पर होने वाले कालेपन हो कम करता है और चीनी त्वचा को मॉश्चराइज़ करती है।

इस तरह करें नींबू और चीनी का इस्तेमाल

इसके लिए आपको एक बाउल में आधा चम्मच चीनी में आधा नींबू का रस मिक्स करना है और अपरलिप वाले एरिया में इससे हल्के हाथ से 2 से 3 मिनट तक मसाज करनी है और और फिर सादा पानी से धो लेना है।

आलू का रस है कमाल

आलू का रस एक नेचुरल ब्लीच की तरह कार्य करता है इसलिए इसका प्रयोग होंठों के ऊपरी हिस्से से पिग्मेंटेशन को दूर करने के लिए किया जा सकता है।

इस तरह करें आलू का रस इस्तेमाल

एक बाउल में ताजा आलू का रस लें और इसे कॉटन की मदद से अपर लिप एरिया पर लगाए और करीब 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से साफ कर लें।

immunity ko badhane me kargar hai haldi.

हल्दी में होते हैं औषधीय गुण

हल्दी हमेशा से ही अपनी औषधीय गुणों के लिए जानी जाती है और इसका इस्तेमाल होंठों के ऊपरी हिस्से में होने वाले कालेपन को दूर करने के लिए भी किया जा सकता है।

इस तरह करें हल्दी का इस्तेमाल

एक चम्मच टमाटर के ताजे रस में एक चुटकी हल्दी अच्छे से मिक्स करें। अब इस पेस्ट को लगभग 10 मिनट के लिए प्रभावित एरिया पर लगाए और फिर सादे पानी से धो दें।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news