सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर कमिश्नरेट और आउटर पुलिस ने रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़ लगाई। इसके साथ ही संकल्प लिया गया कि विभाजनकारी ताकतों को नेस्तनाबूत करना है, ताकि राष्ट्र की एकता और अखंडता में किसी भी प्रकार की बाधा न खड़ी हो सके।
सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती के अवसर पर कानपुर पुलिस लाइन से रन फाॅर यूनिटी का आयोजन किया गया, जिसमें कमिश्नरेट पुलिस के जवान शामिल रहे। अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पुलिस लाइन ग्राउंड से शुरू हुई दौड़ ग्रीनपार्क होते हुए वापस पुलिस लाइन में समाप्त हुई। अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दौड़ का आयोजन किया गया है। छह किमी की दौड़ में 100 से अधिक पुलिस के जवानों ने भाग लिया है। उनका कहना था कि हमारे देश में जो पुलिस फोर्स है उनके कंधों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि आज के दिन कमिश्नरेट पुलिस ने संकल्प लिया है कि जो भी विभाजनकारी ताकतें हैं उनको नेस्तानाबूत करते हुए राष्ट्रीय एकता और स्वतंत्रता को बनाये रखेंगे।
इसी तरह आउटर पुलिस ने भी रन फार यूनिटी के तहत दौड़ लगाई और पुलिस अधीक्षक तेज स्वरुप सिंह सहित सभी आलाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों ने सरदार पटेल को याद किया। इसके साथ ही संकल्प लिया गया कि उनकी सोच के मुताबिक देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखना है।