छठ पूजा के बाद श्रद्धालुओं को लेकर लौट रहा एक मेटाडोर के अचानक पलट जाने से कई बच्चों समेत 25 लोग घायल हो गए। रविवार को हुई इस दुर्घटना में छह घायलों की स्थिति चिंताजनक बताई गई है।
बताया गया कि रविवार रात को छठ पूजा के बाद श्रद्धालु हावड़ा के रामकृष्णापुर घाट से मेटाडोर पर सवार होकर घर के लिए लौट रहे थे। इन यात्रियों में बच्चे भी शामिल थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेटाडोर की गति बहुत अधिक थी। जिससे निवड़ा मोड़ के पास मेटाडाेर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। टक्कर के झटके से कई श्रद्धालु इधर-उधर गिर गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल श्रद्धालुओं को फौरन हावड़ा जिला अस्पताल। इस दुर्घटना में 25 लोग घायल हो गए। घायल यात्रियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेटाडोर चलाते समय चालक वीडियो कॉल पर किसी से बात कर रहा था, तभी निवड़ा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर मेटाडोर डिवाइडर से जा टकराई। निवड़ा थाना पुलिस ने मेटाडोर जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने घायलों से पूछताछ कर जांच कर रही है।