Search
Close this search box.

अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में बारिश या बर्फबारी की संभावना

Share:

देश(जम्मू,): अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में बारिश या बर्फबारी की  संभावना - Fast Mail Hindi

मौसम विभाग ने सोमवार को अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई है। इसी बीच रविवार को जम्मू कश्मीर में शुष्क मौसम बना रहा।

मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने कहा कि आज रात से जम्मू-कश्मीर के मध्य और ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश या बर्फबारी की संभावना है जबकि जम्मू के मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना कम है। 2-4 नवंबर तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है। 5-8 नवंबर तक मध्यम और ऊंचाई वाले इलाकों में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि उक्त अवधि के दौरान दिन के तापमान में गिरावट आएगी। बर्फबारी और कम तापमान के कारण मुख्य रूप से जोजिला, मुगल रोड, साधनाटॉप आदि में सतही परिवहन में अस्थायी व्यवधान आ सकता है। किसानों को पेड़ों की आवश्यक छंटाई करने और बारिश के दौरान बागों से अतिरिक्त पानी निकालने की सलाह दी गई है।

इस बीच श्रीनगर में आज सुबह न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 1.1 डिग्री और गुलमर्ग में 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जम्मू में 16.8 डिग्री, कटरा में 14.2, बटोत में 8.1, बनिहाल में 4 और भद्रवाह में 5.3 डिग्री दर्ज किया गया। लद्दाख क्षेत्र के द्रास में शून्य से नीचे 1.9 डिग्री, कारगिल में 3 और लेह में शून्य से नीचे 2.6 डिग्री दर्ज किया गया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news