Search
Close this search box.

यात्रियों की भरमार, फिर भी इंडिगो ने मुंबई, पुणे और बंगलूरू के कम कर दिए फेरे

Share:

प्रयागराज एयरपोर्ट भले ही ग्राहक संतुष्टि मामले में देश के टॉप टेन एयरपोर्ट में शामिल हो गया हो लेकिन यहां से संचालित तमाम फ्लाइट के फेरे इंडिगो ने कम कर दिए हैं। एयरपोर्ट से सर्वाधिक यात्रियों की आवाजाही मुंबई, पुणे और बंगलूरू के लिए है, लेकिन इन तीनों ही महानगरों की ओर जाने वाली उड़ानों के इंडिगो ने फेरे कम कर दिए हैं। फेरे कम करने से अब संबंधित शहरों का हवाई किराया भी बढ़ गया है। इससे यात्री काफी निराश हैं।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए ) का विंटर शेड्यूल रविवार 30 अक्तूबर से ही लागू हुआ है। विंटर शेड्यूल में विमानन कंपनी इंडिगो ने प्रयागराज के लोगों को खासा निराश किया है। इंडिगो ने सप्ताह में छह दिन चलने वाली पुणे फ्लाइट को अब दो दिन कर दिया है, जबकि पुणे फ्लाइट का लोड फैक्टर 80 फीसदी से ज्यादा का है। इसी तरह मुंबई और बंगलूरू जाने वाली फ्लाइट के फेरे भी इंडिगो ने घटा दिए हैं।

डीजीसीए के समर शेड्यूल में मुंबई और बंगलूरू उड़ान हर रोज उपलब्ध थी, लेकिन अब मुंबई उड़ान प्रत्येक शनिवार और बंगलूरू उड़ान प्रत्येक रविवार को नहीं मिलेगी। इसी तरह हर रोज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए संचालित विमान भी अब सप्ताह में चार दिन ही मिलेगा। भोपाल फ्लाइट मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को अब उपलब्ध नहीं होगी।

उधर, पुणे, मुंबई और बंगलूरू उड़ान के फेरे कम किए जाने पर एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य आशीष गुप्ता ने खासी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि पुणे आदि शहरों के लिए हर रोज काफी संख्या में यात्री सफर करते हैं। जब इन शहरों का लोड फैक्टर अन्य शहरों के लिए संचालित फ्लाइटों से बेहतर है तो उनके फेरे कम करना समझ से परे है। कहा कि एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में यह मुद्दा उठाया जाएगा और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी शिकायत की जाएगी।

इंडिगो द्वारा लगातार मनमानी की जा रही है। बिना किसी सूचना के कोलकाता फ्लाइट भी निरस्त कर दी गई है। इंडिगो पहले की तरह पुणे के लिए छह दिन और मुंबई एवं बंगलूरू की उड़ान नियमित करे। उड्डयन मंत्री तक भी यह मामला पहुंचा जाएगा। – केशरी देवी पटेल, सांसद एवं अध्यक्ष एयरपोर्ट सलाहकार समिति।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news