2021 की तुलना में इस साल निवेशकों को IPO पर दांव लगाने को बहुत मौका नहीं मिला है। अगर आप भी उन निवेशकों में से एक हैं जो इस साल किसी भी आईपीओ में पैसा नहीं लगा पाए हैं, तो आज यानी 31 अक्टूबर को आपके लिए एक सुनहरा मौका है। डीसीएक्स सिस्टम (DCX Systeams IPO) का आईपीओ सोमवार से बुधवार (2 नवबंर 2022) तक खुला रहेगा। आइए जानते हैं इस आईपीओ (IPO) विषय में प्राइस बैंड (Price Band) सहित 5 बड़ी बातें-
1- DCX Systems के आईपीओ का प्राइस बैंड क्या है- इश्यू प्राइस – 197 रुपये से 207 रुपये से
2- DCX Systems आईपीओ के जरिए कितना फंड जुटाना चाह रही है- कंपनी का प्लान है कि इस आईपीओ के जरिए 400 करोड़ रुपये इकट्ठा किया जा सके।
3- DCX Systems का लॉट साइज क्या है – एक निवेशक कम से कम 72 शेयरों पर दांव लगा सकता है।
4- DCX Systems के शेयर अलॉटमेंट डेट – उम्मीद है कि निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 7 नवबंर 2022 को हो जाएगा।
5- DCX Systems की कब होगी लिस्टिंग – कंपनी शेयर मार्केट में 11 नवबंर 2022 को डेब्यू कर सकती है।
कंपनी ने घटाया इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू का साइज
डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems) ने इक्विटी शेयरों के अपने फ्रेश इश्यू के साइज को घटाकर 400 करोड़ रुपये कर दिया है, पहले यह 500 करोड़ रुपये का था। फ्रेश इश्यू के अलावा, IPO में प्रमोटर्स की तरफ से इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है, जो कि 100 करोड़ रुपये तक का है। डीसीएक्स सिस्टम्स अपने आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने में करेगी। इसके अलावा, कंपनी अपने पूर्ण मालिकाना हक वाली कंपनी Raneal Advanced Systems में निवेश करेगी।
DCX सिस्टम्स लिमिटेड, बेंगलुरु स्थित कंपनी मुख्य रूप से सिस्टम इंटीग्रेशन और केबल और वायर हार्नेस असेंबलियों की डिटेल चेन के निर्माण में लगी हुई है और किटिंग में भी शामिल है। कंपनी ने आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के लिए इस साल अप्रैल में पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया था।