बिहार के जनता दल यूनाइटेड ने अपने बगहा पुलिस जिला के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाअध्यक्ष के रूप में चंद्रशेखर कुमार कोमनोनीत किया गया है। चंद्रशेखर कुमार के जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर चंद्रशेखर कुमार ने बताया है कि पार्टी के तरफ से जो जिम्मेवारी सौंपी गई है,उसे सफल बनाने के लिए तन-मन से काम करके संगठन को मजबूत करूंगा।
बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाऊंगा एवं अति पिछड़ों के हितों के बात पार्टी के लोगों के सामने रखूंगा।अति पिछड़ों के किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए अपने स्तर से कार्यकताओं से सुझाव लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिलकर हर संभव प्रयास करूंगा।
चन्द्रशेखर कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, उमेश कुशवाहा,अति पिछड़ा के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह निषाद, बगहा जिला अध्यक्ष सह एमलसी भीष्म साहनी, पूर्व जिला अध्यक्ष कैलाश बैठा, सांसद सुनील कुमार, बाल्मीकि नगर विधायक रिंकू सिंह, पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
