Search
Close this search box.

Prayagraj Police : नौ थानों में प्रभारियों की तैनाती, 12 इंस्पेक्टर सहित 29 के कार्यक्षेत्र बदले

Share:

सार

हाल ही में खून तस्कर व वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ करने वाले जार्जटाउन इंस्पेक्टर बृजेश सिंह को नैनी थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा ज्ञानेश्वर मिश्रा को मेजा, वीरेंद्र कुमार सोनकर को खीरी, अरविंद कुमार गौतम को मांडा, रामाश्रय यादव को करेली, अनिल कुमार को बारा, यशपाल सिंह को फूलपुर थाने का चार्ज दिया गया है।

जिले के नौ थानों में शनिवार को नए प्रभारियों की तैनाती कर दी गई। साथ ही अब तक कमान संभाल रहे छह प्रभारियों को पैदल कर दिया गया। कई दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। कुल 12 इंस्पेक्टरों समेत 39 पुलिसकर्मियों को नई तैनाती दी गई है। पैदल होने वालों में अब तक बतौर प्रभारी तैनात रहे नैनी इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार वर्मा, मांडा इंस्पेक्टर अरुण कुमार, खीरी इंस्पेक्टर अनिल कुमार वर्मा, बारा इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, फूलपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार राय व सरायइनायत थानाध्यक्ष सुशील कुमार दुबे शामिल हैं।

विस्तार

जिले के नौ थानों में शनिवार को नए प्रभारियों की तैनाती कर दी गई। साथ ही अब तक कमान संभाल रहे छह प्रभारियों को पैदल कर दिया गया। कई दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। कुल 12 इंस्पेक्टरों समेत 39 पुलिसकर्मियों को नई तैनाती दी गई है। पैदल होने वालों में अब तक बतौर प्रभारी तैनात रहे नैनी इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार वर्मा, मांडा इंस्पेक्टर अरुण कुमार, खीरी इंस्पेक्टर अनिल कुमार वर्मा, बारा इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, फूलपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार राय व सरायइनायत थानाध्यक्ष सुशील कुमार दुबे शामिल हैं।

हाल ही में खून तस्कर व वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ करने वाले जार्जटाउन इंस्पेक्टर बृजेश सिंह को नैनी थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा ज्ञानेश्वर मिश्रा को मेजा, वीरेंद्र कुमार सोनकर को खीरी, अरविंद कुमार गौतम को मांडा, रामाश्रय यादव को करेली, अनिल कुमार को बारा, यशपाल सिंह को फूलपुर थाने का चार्ज दिया गया है। एसओ धीरेंद्र सिंह को मेजा से जार्जटाउन, अश्वनी कुमार सिंह को शाहगंज व अरविंद कुमार राय को सरायइनायत थानाध्यक्ष बनाया गया है।

सुरेंद्र कुमार वर्मा को प्रभारी डायल 112, इंस्पेक्टर अनिल वर्मा, अरुण कुमार व एसआई अमित कुमार राय को विवेचना सेल, राजीव श्रीवास्तव को एसएसआई थरवई, सुशील कुमार दुबे को एसएसआई नवाबगंज, महावीर सिंह को प्रभारी चौकी बड़गांव सोरांव, दिवाकर सिंह को प्रभारी भीरपुर, करछना, सचिंद्र यादव को डांडी नवाबगंज चौकी प्रभारी बनाया गया है। कई दरोगाओं को भी इधर से उधर किया गया है।

अंडर ट्रांसफर पर मेहरबानी क्यों? 
जिले में स्थानांतरणधीन होने के बावजूद कुछ दरोगा व इंस्पेक्टर प्रभारी के पद पर तैनात हैं। इनमें शंकरगढ़ एसओ मनोज सिंह व लालापुर एसओ शेर सिंह यादव का नाम भी शामिल है। इसके अलावा नैनी, कर्नलगंज, करेली, सोरांव थाने की चौकियों व एसएसआई के पद पर भी ऐसे पुलिसकर्मियों की तैनाती है। तबादला आदेश जारी हुए चार महीने बीतने के बाद भी इन्हें नहीं हटाया गया है। गौरतलब है कि जिले के 56 दरोगाओं को एक जिले में छह साल की कार्य अवधि पूरी करने पर स्थानांतरित किया गया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news