Search
Close this search box.

Curry Leaves On Hair: करी पत्ते को बालों में इन दो तरीके से लगाएं, बाल होंगे मजबूत और चमकदार

Share:

करी पत्ते का प्रयोग तो कई बार किया होगा। खाने में तड़का लगाने के साथ ही करी पत्ते को सुंदरता बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। खासतौर पर बालों को मजबूत और घना बनाने के साथ ही करी पत्ता शाइनी भी बनाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि करी पत्ते को आयुर्वेद में औषधि का दर्जा दिया गया है। करी पत्ते में एंटी ऑक्सीडेंट्स और प्रोटीन भरपूर मात्रा में होते हैं। जो फ्री रेडिक्लस को कम करते हैं। जिससे बाल मजबूत और स्वस्थ बने रहते हैं। अगर आप बालों के झड़ने और पतले होने से परेशान हैं तो महंगे केमिकल वाले प्रोडक्ट की बजाय करी पत्ते को इस्तेमाल में लाएं। करी पत्ते को हेयर मास्क या फिर तेल में मिलाकर बालों में लगाएं।

ऐसे बनाएं हेयर मास्क

करी पत्ते का हेयर मास्क बनाकर बालों में लगाने से बाल घने और मजबूत होते हैं। साथ ही बालों में नेचुरली चमक भी आती है। हेयर मास्क बनाने के लिए करी पत्ते को पीसकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को दही में मिला लें। इस हेयर मास्क को बालों की स्कैल्प और निचले सिरों तक लगाएं। हल्के हाथों से मसाज करें और आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर बालों को शैंपू से धो लें। सप्ताह में एक दिन इस हेयर मास्क को लगाने से बाल चमकदार और मजबूत होते हैं।
करी पत्ते का मास्क लगाने से ये जड़ों की डेड स्किन को हटाता है। साथ ही डैंड्रफ को भी साफ करता है और बालों की जड़ों को हाइड्रेट करता है। जिससे बाल खूबसूरत और बाउंसी दिखने लगते हैं।
curry leaves
करी पत्ते से बनाएं बालों के लिए टॉनिक

बालों को मजबूत करने के लिए करी पत्ते को टॉनिक की तरह इस्तेमाल करें। करी पत्ते को नारियल के तेल में मिलाकर लगाने से बालों का झड़ना कम होता है।
कुछ करी पत्तों को लेकर पैन में रखें। फिर इसमे नारियल का तेल मिलाएं। फिर इसे गैस पर पकाएं। जब तेल में पत्तियां पक जाएं तो गैस बंद कर दें। तेल ठंडा हो जाए तो इसे छानकर किसी शीशी में रख लें। बस तैयार है बालों का टॉनिक। इसे स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। करीब एक घंटे तक लगा रहने दें और शैंपू से धो लें। सप्ताह में दो से तीन बार इसे लगाने से बालों में फर्क अपने आप दिखने लगेगा।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news