Search
Close this search box.

फेस्टिव सीजन के बाद अपनी वेट लॉस जर्नी को ट्रैक पर लाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

Share:

क्या आपने भी अभी हाल ही में अपनी वेट लॉस जर्नी (weight loss journey) की शुरुआत की थी? मगर दिवाली आ गई और आपके सारे प्लैन फेल हो गए। क्योंकि वाकई में फेस्टिव सीजन में अच्छे खाने से भला कोई कैसे दूर रह सकता है। लड्डू, बर्फी, सोन पापड़ी और ढेर सारे स्नैक्स – ये सब हम सभी पसंद हैं। मगर क्या आप भी अब खुद को गिल्टी महसूस कर रही हैं? क्योंकि आपकी वेट लॉस (weight loss) जर्नी अब अपनी पटरी से हिल चुकी है? तो यदि आपकी भी यही कहानी है और आपको अब समझ नहीं आ रहा है कि अपनी वेट लॉस जर्नी को दोबारा पटरी पर कैसे लाएं तो यह लेख आपके लिए है।

तो चलिये जानते हैं कि फेस्टिव सीजन के बाद कैसे करना है वेट लॉस (How to lose weight after festive season )

1. बॉडी को हाइड्रेट करें

शरीर को सही तरह से काम करने के लिए पर्याप्त हाइड्रेशन की ज़रूरत होती है। इसलिए यदि आपके शरीर में पानी की कमी है तो आपका मेटाबॉलिज़्म भी स्लो हो सकता है। दिवाली में यदि आपने ड्रिंक्स का सेवन किया है तब तो आपको हाइड्रेशन का और भी ख्याल रखना चाहिए। इसलिए दिन भर में कम से कम 8 गिलास पानी ज़रूर पिएं। इसके अलावा, नींबू पानी, कोकोनट वॉटर, स्मूदी, ग्रीन टी आदि का सेवन करे।

2. शुगर फ्री हो जाएं

दिवाली के बाद यदि आपने वेट को कंट्रोल करना है तो अपने शुगर इंटेक को कंट्रोल में लाना बहुत ज़रूरी है। अब इसका मतलब यह नहीं है कि आप एकदम से चीनी लेना बंद कर दें। बस कोई भी मिठाई न खाएं और यदि चाय पीती हैं तो इसमें कोकोनट शुगर या शहद का इस्तेमाल करें।

3. एक्सरसाइज़ पर ध्यान दें

दिवाली के दौरान शायद किसी ने भी अपनी फिजिकल फिटनेस पर ध्यान नहीं दिया होगा। मगर वज़न को तेज़ी से कम करने के लिए यह सबसे ज़्यादा ज़रूरी है। एक लंबे गैप के बाद आपको एक्सरसाइज़ करते समय यह ध्यान रखने की ज़रूरत है कि तुरंत वेट ट्रेनिंग या हाई इंटेंसिटी वर्कआउट पर जंप न करें। सबसे पहले अपनी बॉडी को धीरे – धीरे इसके लिए तैयार करें। इसके लिए आप 10,000 स्टेप्स चलने से शुरुआत कर सकते हैं।

4. सब्जियों का सेवन करें

हरी सब्जियां वज़न कम करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। इतना ही नहीं, यह आपकी बॉडी को अच्छे से डिटॉक्स भी कर सकती हैं। इसलिए जितना ज़्यादा हो सके सब्जियां खाएं। दिन में आप एक वेजी सैलिड का भी सेवन कर सकती हैं या सभी संजियों को सौते करके खा सकती हैं।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news