स्मार्टवॉच और ऑडियो गियर जैसे प्रोडक्ट बनाने वाली चर्चित कंपनी BoAt ने अपने आईपीओ का प्लान टाल दिया है। कंपनी अगले 12-18 महीनों में आईपीओ लाने की योजना पर फिर से विचार कर सकती है। इस बीच, कंपनी ने निजी निवेशकों से 60 मिलियन डॉलर या 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
BoAt के मुताबिक इस रकम का इस्तेमाल स्मार्टवॉच कैटेगरी में विस्तार के लिए किया जाएगा। इसके अलावा पर्सनल ऑडियो सेग्मेंट को भी मजबूती दी जाएगी।
क्या वजह है: बीते मई माह में भी ऐसी खबरें थीं कि बाजार की उथल-पुथल के कारण सेबी की मंजूरी हासिल करने के बाद भी BoAt आईपीओ योजनाओं को स्थगित कर सकती है। कंपनी के सीईओ विवेक गंभीर ने इकोनॉमिक्स टाइम्स को बताया कि बाजार की स्थिति अभी भी बहुत अस्थिर है। जब परिस्थितियां अनुकूल हों, तभी लिस्टिंग सही है।
बता दें कि इस साल जनवरी में, BoAt की पैरेंट कंपनी इमेजिन मार्केटिंग ने आईपीओ के माध्यम से 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के साथ डीआरएचपी दायर किया था। कंपनी इसके जरिये 1,100 करोड़ रुपये जुटाना चाहती थी। इसमें से 900 करोड़ रुपये मूल्य के ताजा शेयर जारी किए जाने थे जबकि बाकी राशि शेयरों की बिक्री पेशकश के जरिये जुटाने की योजना थी।
आईपीओ से जुटाई गई रकम के जरिए BoAt ब्रांडिंग, डिजाइन और आरएंडडी में निवेश के साथ स्मार्टवॉच श्रेणी में ब्रांड की उपस्थिति का विस्तार करना चाहती है।