लोक आस्था के महापर्व छठ को पर्व को लेकर चौतरफा धुमधाम देखी जा रही है।चार दिनों तक चलने वाली आस्था के इस पर्व के दूसरे दिन आज खरना की तैयारी की जा रही है।जहां सायंकाल छठव्रती ओज चढाकर पूजा की शुरूआत करेगी। छठपूजा की तैयारी मोतिहारी सेन्ट्रल जेल में भी की जा रही है।पर्व को लेकर जेल के अंदर भी उत्साह का माहौल कायम है।
मिली जानकारी के अनुसार इस साल जेल मे बंद 67 महिला 45 पुरूष बंदी छठ पूजा कर रहे है।जिसमे दो मुस्लिम महिला बंदी भी शामिल है।
जेल सूत्रो के अनुसार जैबून नेशा व खूशबू तारा नाम की महिला बंदी ने कल विधिवत नहाय खाय कर व्रत की शुरूआत की है।जेल प्रशासन द्धारा व्रतियो के लिए विशेष प्रबंध किया गया है।व्रत में लगने वाले सभी सामान की व्यवस्था की जा रही है।सेन्ट्रल जेल में बने घाट की साफ सफाई के साथ साज सज्जा की जा रही है।